वंचितों के लिए मुफ्त की रेवड़ी जरूरी: जस्टिस चेल्मेश्वर

नई दिल्ली (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चेलमेश्वर ने कहा है, मुफ्त की रेवड़ी की परिभाषा तय करते समय,फ्लाइओवर के नीचे सोने वाले गरीब और बेघर लोग, जो चिथड़ों में ठंड, गर्मी,बरसात में अपना जीवन गुजारते हैं। उन्हें अपना जीवन जीने के लिए,यदि हम अति आवश्यक सहायता नहीं दें। तो यह मानवता के खिलाफ है। चेलमेश्वर सिविल सोसाइटी के एक कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे। उनका मानना था,कि मुफ्त की रेवड़ी से वंचितों को किसी भी हालत में वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

 

Source : https://www.emsindia.com/news/show/2482438/national#