देशभर के 51 शिक्षकों को ‘बोलो इंग्लिश एक्सिलेंस’ अवार्ड

-सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी, पीएंडजी शिक्षा, राइजिंग टाइड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

-20 राज्यों के 400 से अधिक बजट स्कूलों के 9189 छात्रों को प्रशिक्षित कर अंग्रेजी बोलना सिखाया जा रहा

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। कम शुल्क वाले प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखाने की सेंटर फॉर सिविल सोसायटी की मुहिम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देशभर के 51 शिक्षकों को ‘बोलो इंग्लिश एक्सीलेंस’ अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। इंडिया हैबिटेट सेंटर में सेंटर फॉर सिविल सोसायटी, पीएंडजी शिक्षा और राइजिंग टाइड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अवार्ड समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक अध्यापक, शिक्षाविद और स्कूल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मालूम हो कि बजट प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले वंचित वर्ग के बच्चों को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सिखाने की मुहिम के तहत 20 राज्यों के 400 से अधिक स्कूलों के कुल 9,189 अध्यापकों को प्रशिक्षित कर लगभग 3 लाख 50 हजार छात्रों को अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बोलो इंग्लिश एप के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। बोलो इंग्लिश एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में लेखक गुरचरन दास ने वंचित वर्ग के छात्रों को भविष्य में रोजगार से जोड़ने के लिए अंग्रेजी के ज्ञान की महत्ता का उल्लेख किया। उन्होंने तकनीकी के प्रयोग से शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलाव पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

Source : https://www.amarujala.com/delhi-ncr/noida/bolo-english-excellence-award-given-to-51-teachers-noida-news-c-340-1-del1011-43114-2024-03-20